आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो चिंता मत कीजिए , हम बहुत ही आसान शब्दों में आपको बताएंगे कि शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है और कैसे आप शेयर market से पैसा कमा सकते है
Share market क्या हैं -
सीधे शब्दों में कहे तो ऐसा बाजार जहां कंपनियों के शेयर खरीदे बेचे जाते हो ,जहां कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकता हो एवम् बेच सकता हो उसे शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट कहा जाता है अगर कोई कंपनी अपना शेयर किसी को बेचती है तो माना जाता है कि कंपनी द्वारा अपना छोटा सा मालिकाना हिस्सा बेचा जा रहा है
जो भी व्यक्ति उस शेयर को खरीदता है वह कंपनी में एक छोटे से शेयर का मालिक बन जाता है अब अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है तो कंपनी के लाभ बढ़ते है और कंपनी की वैल्यू बढ़ती है
जब कंपनी की वैल्यू बढ़ेगी तो कंपनी के शेयर की भी वैल्यू बढ़ेगी
साथ ही आपके शेयर की value भी बढ़ेगी
वैल्यू बढ़ने के साथ साथ शेयर की demand भी बढ़ेगी और लोग उस कंपनी के शेयर को खरीदना चाहेंगे
लेकिन कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो कंपनी को घाटा
भी हो सकता है जिससे कंपनी की वैल्यू के साथ साथ शेयर की मार्केट वैल्यू भी गिरेगी
इसलिए शेयर मार्केट में पैसा तो बहुत कमाया जा सकते है लेकिन जोखिम भी बहुत होता है इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमें उस कंपनी के बारे में रिसर्च करनी चाहिए जिससे कि सही कंपनी में ही निवेश किया जा सके और जोखिम से बचा जा सके
स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है?
जब कंपनी पहली बार अपना शेयर जारी करती है उसे IPO ( initial public offers) कहा जाता है यह किसी कंपनी के लिए फंड जुटाने का तरीका होता है
शेयर की खरीद _ बिक्री( Treading)
stock market में daily लाखों share खरीदे बेचे जाते है जैसे ही हमें लगता है किसी कंपनी का शेयर price बढ़ने वाला है लोग खरीदने में लग जाता है और जब लगता है price कम होने वाला है लोग बेचने में लग जाते है। इसे ही ट्रेडिंग कहा जाता है
Share की कीमत कैसे तय होती है
Market में शेयर की कीमत demand and supply पर निर्भर होती है जब demand बढ़ जाती है शेयर की तो लोग खरीदते है तो शेयर price बढ़ जाएगी ,अगर लोग शेयर बेचने लगते है तो price गिर जाएगा
Share market में निवेश कैसे करे
1 डीमैट और ट्रेडिंग account खोले
स्टॉक market में निवेश के लिए आपके पास डीमैट account होना चाहिए जो आप किसी भी brokrage कंपनी से खुलवा सकते है जैसे (upstox,zerodha,Groww)
सही कंपनी चुने _
अच्छी कंपनी चुने जिसकी परफॉमेंस सही हो एवम् लाभ कमा रही हो उसकी बैलेंस शीट ,profit loss को भी check करे, उसी के बाद निवेश करने की सोचे कि आपको long term निवेश करना है की short term
stock market में निवेश के फायदे
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से एक तो आप को divedend मिलेगा साल में , दूसरा जब कंपनी की वैल्यू बढ़ेगी तो आपके शेयर की वैल्यू भी बढ़ेगी ,मतलब आपकी संपत्ति भी बढ़ेगी
लेकिन ध्यान रखें share market में जोखिम भी है
सोच समझ के निवेश करे ,बाजार में उतार चढ़ाव आता रहता है बिना सोचे समझे निवेश से आपका पैसा डूब भी सकता है इसलिए लालच से बचे
निष्कर्ष _ stock market सीखने के बाद ही निवेश करे
stock market सीखे फिर शुरुआत में थोड़ा थोड़ा निवेश करे और आगे बढ़े