Low investment high profit business idea from home
। दोस्तों अगर आप भी ढूंढ रहे है कुछ ऐसा buisness idea जो कि आप घर से ही शुरू कर सके वो भी केवल नाममात्र के investment से और उसमें मे profit भी बहुत ज्यादा हो वो भी शुरुआत से ही तो ये business idea आपके लिए ही है
इसके लिए आपके पास केवल एक कंप्यूटर और एक इंटरनेट connection होना चाहिए अगर कंप्यूटर नहीं है तो भी आप केवल मोबाइल से भी कर सकते है
1 affillate मार्केटिंग= अगर हम कुछ product या कोई service मार्केट में बेचना चाहते है पर हमारे पास अपना खुद का कोई प्रॉडक्ट नहीं है न ही कोई सर्विस तो हम किसी दूसरी कंपनी या किसी और का प्रॉडक्ट या सर्विस को मार्केट में बेच कर उस कंपनी या उस व्यक्ति की सहायता कर सकते है , उसके लिए सेल ला सकते है बदले में आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है जिसे एफिलेट मार्केटिंग कहते है
बहुत से लोग है जो MBA करने के बाद किसी कंपनी में काम करते है और उसके प्रॉडक्ट की या सर्विस की मार्केटिंग करते है बदले में उन्हें सैलरी मिलती है वो भी बहुत पैसे MBA करने में खर्च करने के बाद ,और सैलरी भी कम मिलती है
लेकिन आपको तो बिना MBA करें ही यह काम करने का मौका मिल रहा है और आप चाहे तो एक साथ कई कंपनी का प्रॉडक्ट और सर्विस मार्केट में बेच सकते हो और वो भी बिना घर से बाहर निकले और बिना किसी की नौकरी के ,
मतलब आप खुद के ही मालिक है और जितना ज्यादा काम करेंगे उतनी ज्यादा इनकम भी, कुछ साल पहले एफिलेटिंग marketing के बारे में किसी को जानकारी तक नहीं थी पर अब इंटरनेट के जमाने में बहुत से लोग लाखों नहीं करोड़ों कमा रहे है वो भी बिना किसी स्टॉक को रखने के investment के
तो आप क्यों सोच रहे है आप भी चालू कर सकते है, इसके लिए कोई खास knowelge जरूरी नहीं है बस आपको पहले उस प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे में अच्छे से research करना है की उसके फायदे नुकसान किया है वो प्रॉडक्ट सर्विस क्या है कैसी है कितना कमीशन मिलता है per sale का और लोगो को उसकी जरूरत है भी या नहीं
फिर उस सर्विस या प्रॉडक्ट की कंपनी पर अपना एक affilate अकाउंट बनाना है ऑनलाइन जो कि फ्री में बन जाता है वहां से आपको एक लिंक मिलेगा जो कि आपका खुद का होगा और जिसे आपको लोगो को सर्विस या प्रॉडक्ट के बारे बताते हुए उस लिंक को वहां लगाना होगा फिर उस लिंक के माध्यम से कोई भी अगर purchase करेगा तो आपको पर सेल पे कमीशन मिलेगा जो कि कंपनी आपको भुगतान कर देगी
यहां कुछ एफिलिएट मार्केट या कंपनी है
Amazon
flipkart
hostinger
Clikbank
Insurance company
creditcard and bank account =अगर आप लोगों को यह सर्विस या प्रॉडक्ट के बारे में बताते है तो आपको अच्छा कमीशन मिलता है आप बैंक की और भी बहुत सी सर्विस है जैसे loan offer, saving account,current account,credit card , जिन्हे आप सेल कर सकते है
अमेजन पर हर सेल पे अलग अलग प्रॉडक्ट पे लगभग 12 % तक का कमीशन मिलता है
Hostinger पे per sale 3000 रुपये से भी ज्यादा मिलते है
Creditcard पर हर सेल पर लगभग 1200 रूपये तक मिल जाते है
आप विभिन्न माध्यम से इन सर्विस एंड प्रॉडक्ट का सेल कर कर सकते है जैसे
फेसबुक पेज या प्रोफाइल से ,यूट्यूब Short se , ब्लॉग लिखकर , इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप ,या अपनी वेबसाइट से भी
2 Dropshiping=। जिस प्रकार आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाते है उसी प्रकार ड्रॉपशिपंग में भी हम किसी और का ही प्रॉडक्ट या सर्विस बेचते है बस फर्क इतना है कि एफिलिएट में हम जिनका प्रॉडक्ट या सर्विस बेचते है लोग उन्हीं से खरीदते है और हमें सिर्फ कमीशन मिलता है जबकि dropshiping में हम customer को product या सर्विस खुद के माध्यम से करते है बिना ये बताए कि प्रॉडक्ट का होलसेलर या manufacture कौन है
मतलब है किसी कंपनी से कहेंगे कि आपका प्रॉडक्ट हम सेल करेंगे जैसे ही हमें सेल का ऑर्डर आएगा हम सेलर को कहेंगे कि हमारे कस्टमर को यह प्रॉडक्ट भिजवा दो , प्रोडक्ट price हम लेंगे customer से और अपना प्रॉफिट रख कर बाकी अमाउंट सेलर को दे देंगे
इसमें हम ऐसी दुकान की तरह काम करते है जहां स्टॉक नहीं रखन पड़ता बस ऑर्डर आने पे प्रॉडक्ट डायरेक्ट customer तक wholesale वाला ही डिलीवरी करेगा और कस्टमर भी हमें ही जानेगा और पैसे भी तुरंत मिलते है ,एफिलेट मार्केट के कमीशन की तरह कंपनी पे भी निर्भर नहीं रहना पड़ता
3 content writing= अगर अपमे क्रिएटिविटी है और आप लिखना जानते है अच्छी तरह से तो बहुत से यूट्यूब एंड book publisher है जिन्हें आप कंटेंट लिखने में सहायता करके अच्छी earning कर सकते है
आप Fiver पे अपना अकाउंट बना के उन कंपनी या क्रिएटर से अपने लिए content writing का work ले सकते है
3 यूट्यूब creater लिए editing करके= अगर आप वीडियो editing कर सकते है तो बहुत से यूट्यूब इंस्टाग्राम creater हैं जिन्हे service provide करके आप earning कर सकते है
आप उन्हें कॉन्टेक्ट करके उनसे अपने लिए editing का work ले सकते है