
इंट्रोडक्शन – अगर आप भी गांव में रहते है और सोचते है कि आपके पास कमाने के मौके कम है या शहर जाने की मजबूरी आपको रोक देती है या ज्यादा पैसा नहीं है व्यापार शुरू करने के लिए तो यह समय है केवल अपनी सोच बदलने का, क्योंकि हम आपके लिए लाए है ऐसे 10 बिजनेस आइडिया जो आपकी जिंदगी बदल के रख देंगे। ये बिजनेस आइडिया आपको बिना शहर जाने की चिंता या बड़ी बड़ी मशीन लगाने के खर्चे की चिंता करे बगैर अपने गांव अपने घर से ही शुरू करने में मदद करेंगे और इसमें कमाई भी लाखों में हो सकती है।
प्रारंभिक बिजनेस आइडिया
10 buisness idea
1 . मोबाइल रिपेयरिंग
2. शादी विवाह के लिए टेंट इत्यादि का काम
3 आटा चक्की लगा कर
4 . मशरूम की खेती
5 . गोबर गैस और जैविक खाद बनाना
6 . ऑर्गेनिक सब्जी की खेती
7. मसाला पैकिंग यूनिट खोलना
8. जर्नल स्टोर / डिजिटल सेवा केन्द्र
9 . ऑनलाइन फ्रीलांसइंग स्किल
10 . ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना
बिजनेस ऑडिया 1 .मोबाइल repairing _
. आजकल मोबाइल सभी के पास होता है चाहे गांव हो या शहर ,तो मोबाइल खराब भी होता होगा
अगर आप यूट्यूब से फ्री कोर्स जो कि ज्यादा से ज्यादा 3 महीने के होते है मोबाइल रिपेयरिंग के, कोर्स को अच्छे से कर के आप अपने घर से ही reparing का काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है जैसे मोबाइल कवर , डिस्पले repair, रिचार्ज, चार्जर सेल इत्यादि
बिजनेस ऑडिया 2. शादी विवाह के लिए टेंट इत्यादि की सेवा_
इन प्रकार के व्यवसाय में आपको एक ही बार पैसा लगाना पड़ता है उसके बाद आप लंबे समय तक केवल किराए पर इन सामान को देकर अच्छी खासी रकम कमा सकते है बस आपको अपना व्यवहार ग्राहक के प्रति मधुर रखना है पहले टेंट इत्यादि का थोड़े सामान से शुरुआत करे फिर धीरे धीरे variety बढ़ाते हुए कार्य को उंचाई तक पहुंचाए
बिजनेस ऑडिया 3. आटा चक्की लगा के _
गांव में आज भी लोग पूरे साल का गेहूं स्टॉक करके रखते है और समय समय पर थोड़ा थोड़ा गेहूं पिसवाने चक्की पे जाते है अगर आप शुरुआत में छोटी बजट की चक्की ले आए ,बजट ना हो तो किस्तों पर भी आजकल आपको चक्की मशीन मिल सकती है ,तो आप दैनिक रूप से गेहूं पीस कर आता दलिया ,बाजरा ,वगेहरा की सुविधा दे सकते है और लंबे समय तक नियमित आय कमा सकते है
बिजनेस ऑडिया 4. मशरुम की खेती
मशरूम की खेती बहुत ही कम जगह में संभव है आप शुरुआत में केबल 5000 रुपया लगा कर यह खेती शुरू कर सकते है बटन मशरूम की शहरी डिमांड बहुत ज्यादा है मशरूम की खेती के बारे में आप यूट्यूब वीडियो देख सकते हो जो कि फ्री होती है
बिजनेस ऑडिया 5. गोबर गैस जैविक खाद
गोबर से बायो गैस , बर्मी कंपोस्ट खाद आजकल बहुत ज्यादा प्रचलन में है इसमें सब्सिडी भी मिलती है और आपकी फसल भी कीटनाशक से मुक्त रहती है खेती, पर्यावरण,और हमारी हेल्थ सभी के लिए लाभदायक और आप यह खाद अन्य किसानों को बिक्री कर सकते है जो आपकी आय का अच्छा साधन भी होगा
बिजनेस ऑडिया 6. ऑर्गेनिक सब्जी की खेती
ये ऐसी सब्जी होती है जिन्हें बिना कीटनाशक और केमिकल के प्राकृतिक रूप से उगाई जाती है जिनकी बाजार में डिमांड बहुत ज्यादा है और अच्छी कीमत मिलती है ग्राहक खुद आते है इतनी डिमांड है इनकी ,क्योंकि इन सब्जी से हेल्थ बहुत अच्छी रहती है और सब्जियों में स्वाद और खुशबू भी बहुत अच्छी आती है आप इन्हें फेसबुक व्हाट्सएप से भी घर बैठे दूर दूर तक बेक सकते है
बिजनेस ऑडिया 7. मसाला पैकिंग यूनिट
ये काम भी घर से ही कर सकेंगे इसके लिए आपको कुछ मसाले चाहिए कच्चे या साबुत,हल्दी धनिया ,गरम मसाला इत्यादि
Grinder मशीन जो कि 8,000 से 20,000 रूपए में आराम से मिल जाएगी एक छन्नी या weighing machine, packing matrial जिसमें आप मसाला पैक करेंगे
आप अपने ब्रांड नाम से बेच सकते है शुरुआत से ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है
बिजनेस ऑडिया 8. जर्नल स्टोर / डिजिटल सेवा केन्द्र
अगर थोड़ा बजट है जैसे 20,000 रूपए तक तो आप घर से ही जर्नल स्टोर खोल सकते है जिसमें आप थोड़ा बहुत खाने पीने का सामान और साथ में एक डिजिटल सेवा केंद्र जिसमें आप लोगों के पैसे transfer करना saving account खोलना, jobs के फॉर्म भरने ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनाना , जैसी सुविधा दे सकते है
बिजनेस ऑडिया 9.ऑनलाइन फ्रीलांसिंग स्किल
आप यूट्यूब creater के लिए काम कर सकते है ,कंटेंट writing, affillate मार्केटिंग,canva में काम करके, ग्राफिक बना कर,यूट्यूब वीडियो बना कर , अच्छी खासी कमाई कर सकते है इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट रिचार्ज होना चाहिए चाहो तो आप यूट्यूब में इन के लिए वीडियो देख सकते है
बिजनेस ऑडिया 10. ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर
अगर आपको किसी सब्जेक्ट की knowledge है और आपको पढ़ना पढ़ाना अच्छा लगता है पर आपके आस पास स्टूडेंट नहीं है तो कोई बात नहीं आप घर बैठें दूर दूर के स्टूडेंट को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते है यूट्यूब से फ्री शुरुआत करे जैसे जैसे आपको स्टूडेंट जानने लगे आप अपना paid कोर्स शुरू कर सकते है और जितने ज्यादा स्टूडेंट उतनी ज्यादा कमाई और पहचान भी