
Insurance claim reject क्यों होता है ? 5 आम गलतियां और उनसे बचने के आसान तरीके
insurance लेने वाला व्यक्ति हमेशा यह सोच कर ही इंश्योरेंस करवाता है कि जब उसे जरूरत पड़े उसकी आवश्यकता पूरी हो सके और क्लेम समय पर मिल सके किंतु कई बार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो जाता है और व्यक्ति की सारी उम्मीदें टूट जाती है
आइए जानते है वह 5 गलतियां जिन्हे सुधारकर हम insurance क्लेम रिजेक्ट होने से बचा सकते है व समय पर अपनी आवश्यकता पूरी कर सकते है
1 .गलत या अधूरी जानकारी देना
इंश्योरेंस करवाते वक्त जो जानकारी व्यक्ति द्वारा दी जाती है वहीं सब आधार बनती है क्लेम को प्राप्त करने की ,अगर हम गलत या अधूरी जानकारी इंश्योरेंस कंपनी को देते है तो समय पर क्लेम नहीं मिल पाता जैसे
अपनी पुरानी कोई बीमारी छुपाना
अपनी उम्र या वजन गलत बताना
स्मोकिंग या अल्कोहल की आदत को छुपाना
समाधान _ इंश्योरेंस करवाते वक्त हमें चाहिए कि कंपनी द्वारा पूछी गई बाते सही से बताई जाए चाहे वो छोटी से छोटी ही क्यों न लगे जिससे कि बाद में क्लेम मिलते समय कोई परेशानी न हो
2. पॉलिसी की कंडीशन ठीक से ना पढ़ना
कई बार लोग सिर्फ पॉलिसी सेलर के कहने पर पॉलिसी खरीद लेते है पर उसकी शर्ते नहीं पड़ते कि उसमें क्या क्या शामिल है क्या क्या नहीं
उदाहरण : कुछ हेल्थ कवर में 2 साल तक पहले से हुईं कोई बीमारी कवर नहीं होती
कुछ हेल्थ कवर में OPD चार्ज cover नही होते
समाधान : पॉलिसी लेते वक्त FAQ एवं टर्म एंड कंडिशन पर विशेष ध्यान जरूर दे उसके बाद ही पॉलिसी कवर कराए ,लालच में ना पड़े ,पॉलिसी सेलर की बातों में ना आए क्योंकि सेलर को तो पॉलिसी बेचनी है आपसे कुछ भी कह के
3. समय से क्लेम फाइल ना करना
कुछ कंपनियां क्लेम फाइल करने के लिए समय सीमा रखती है अगर आप लेट फाइल करते हो तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है
समाधान : जैसे ही क्लेम की आवश्यकता हो और परिस्थिति बने तुरन्त आप कंपनी में जाकर या ऑनलाइन कंपनी को इन्श्योरेंस क्लेम को देने को कहे जिससे कि समय पर आपकी आवयश्कता की पूर्ति हो सके और क्लेम रिजेक्ट ना हो पाए
4.क्या पहले से कोई और कंपनी की पॉलिसी ली है ?
अगर आपने पहले से कोई पॉलिसी ली है किसी और कंपनी से जोकि की आपने नई पॉलिसी लेते वक्त नहीं बताया तो आवश्यकता के समय कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है
समाधान : नई कंपनी से पॉलिसी लेते समय सभी जरूरी कंडिशन को पूरी की जिससे कि आपका क्लेम रिजेक्ट ना हो
5.प्रीमियम due है या पॉलिसी लेप्स हो चुकी है
अगर आपने प्रीमियम सही समय पर नहीं भरी या आपकी कुछ प्रीमियम due हैं या आपकी पॉलिसी का समय पूरा हो चुका है तब भी आपको क्लेम नहीं मिल पाएगा