अगर आप भी कोई ऐसा काम सोच रहे है जो शुरुआत में घर से ही खोला जा सके और ज्यादा पैसा भी न लगाना पड़े तो आप को ये व्यापार करना जरूर चाहिए


लेडिस सूट सलवार का काम एक ऐसा काम है जो आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हो बिना कोई दुकान का खर्चा उठाए बगैर
शुरुआत में आप थोड़े से सूट सलवार ला कर ही आप यह काम घर से ही शुरू कर सकते है इसमें मार्जन भी लगभग दुगने का ही हो जाता है
कुछ होल सेल मार्केट है जहां से आप यह मॉल अपने घर बैठें बैठे ही खरीद सकते है और wholesale बाज़ार वाले आपको आपका सूट सलवार और लेडिस गारमेंट कोरियर के माध्यम से घर पे ही भिजवा देते है बस आपको थोड़ा सा नाममात्र का कोरियर चार्ज देना पड़ जाता है
यह होल सेल वाले आपको आपके शहर में आसानी से मिल जाएंगे
फिर भी कुछ मार्केट है जो प्रचलित हैं
जैसे_ सूरत कपड़ा बाजार
दिल्ली चांदनी चौक
सदर बाजार
गांधी नगर मार्केट
यहां से आप बहुत ही कम रेट में घर मंगवा सकते है
जो सामान्य रूप से सूट आपको रिटेल मार्केट में आपको 600 से 700 रुपए का मिलता है वही आपको इन बाजारों से मात्र 350 से 450 में आसानी से मिल जाता है
सूती, सिल्क ,ऊनी,पार्टी वियर व सादा सूट भी आप यहां से मंगा कर आसानी से अपने आस पास बेक सकते है
आप चाहे तो इसी के साथ साथ और भी आइटम जैसे अस्तर,फॉल ,लैस , व सिलाई से जुड़ा समान भी है जिसे आप घर से ही बेक सकते है



ऐसे सामान में कम लागत में अच्छा मुनाफा तो होता ही है और पैसा डूबने का जोखिम भी कम ही होता है फिर जैसे जैसे आपका सेल बढ़ने लगे तो आप आगे जाके दुकान भी खोल सकते है
और आप चाहे तो अपना ट्रेडमार्क भी ले सकते है जिससे कि आपका प्रोडक्ट आपके नाम से बिकने लगेगा ,और आपकी पहचान भी बनेगी
अगर आप अपने प्रॉडक्ट को घर से बेचने के साथ अगर ऑनलाइन बेचेंगे तो आपका मुनाफा भी बढ़ेगा और आपकी पहचान भी
e_ mail marketing
youtube
भी आप बेच सकते है और अगर आप amazon या flipkart ,misho जरिए बेचना चाहते है तो आपको GST नंबर लेना पड़ेगा लेकिन आपकी सेल बहुत अच्छी खासी हो जाएगी
कुछ कमीशन ये e _ कॉमर्स वाले रखते है
बाकी आपकी कमाई होगी



कम लागत में व्यापार आप शुरू करे व ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी सामान जरूर बेचे
और भी छोटे छोटे बिजनेस ऑडिया हम आपके लिए लाते रहेंगे
धन्यवाद