मोबाइल से घर बैठे कमाए एक लाख रुपए से भी ज्यादा वो भी शुरुआत से ही
अगर आपके पास कोई जॉब नहीं है या फिर आप अपनी जॉब के साथ साथ कोई पार्टटाइम वर्क करना चाहते है तो यह मौका आपके लिए हो सकता है
इसके लिए आपके पास बस एक स्मार्ट फोन और एक इंटरनेट रिचार्ज होना चाहिए ,तो बस शुरू कर दीजिए अपनी ऑनलाइन इनकम की यात्रा
1.ब्लॉग लिखकर= अगर आप थोड़ा भी नॉलेज रखते है किसी भी विषय में जैसे कुकिंग ,टेलरिंग ,ट्रैवल,विज्ञान,फैक्ट,फाइनेंस,share market, हैंडीक्राफ्ट, या फिर स्टोरी राइटिंग,जोक्स, कविता,या उपन्यासों के बारे में तो आप गूगल के फ्री ब्लॉगर से इनके बारे में लिख कर खूब सारा पैसा पहले महीने से ही कमा सकते है वो भी लंबे समय तक ,गूगल आपके विचारो को लोगो तक पहुंचाएगा और बदले में आपके ब्लॉग पर ऐड चलेंगे जिसके बदले आपको होगी इनकम ,वो भी अच्छी खासी
२.फेसबुक से= आजकल फेसबुक हर कोई चलाता है लेकिन सिर्फ मनोरंजन के लिए ही
पर आप इसे कमाई का जरिए बना सकते है
बस आपको अपने प्रोफाइल की सेटिंग में जाके प्रोफाइल को प्रोफेशनल में कन्वर्ट करना है और लग जाना है अच्छी अच्छी पोस्ट या वीडियो डालने में
जितनी ज्यादा आपकी पोस्ट लोगों को पसंद आएंगी और लोग उसे शेयर लाइक करेंगे तो आपके फॉलोवर बढेंगे और फेसबुक आपको कई प्रकार से भुगतान करेगा
जैसे 🌟 स्टार , बोनस,subscription, ऐड रेवेन्यू के जरिए ,बस पोस्ट लगातार और रोज करना है
3 यूट्यूब चैनल = आजकल YouTube Short बहुत ज्यादा ट्रेंड में है आप फैक्ट चैनल के माध्यम से जल्दी अपने सब्सक्राइबर बड़ा सकते है
फिर चाहे तो आप कुछ प्रोडक्ट भी शॉर्ट्स के जरिए बेक सकते है
4 एफिलेट मार्केटिंग = ये नाम थोड़ा कठिन सा लगता है सुनने में लेकिन है बहुत सरल काम
आपको बस अमेजन ,फ्लिपकार्ट ,मिशो जैसी कुछ ऑनलाइन मार्केट में अपना अकाउंट बनाना है जो कि कुछ मिनटों में फ्री में बन जाता है और आपको एक लिंक मिल जाती है जिसे आपको अपने फेसबुक , व्हाट्सएप,यूट्यूब,quora, जैसे साइट पर अपने फ्रेंड्स सर्किल में प्रचार करना है फिर जो भी व्यक्ति आपके लिंक से खरीददारी करेगा आपको कमीशन मिलेगा
यकीन मानिए बहुत से लोग ऐसे ही करके लाखों कमा रहे है
5 .ऑनलाइन teaching = अगर आप को पढ़ाना अच्छा लगता है पर स्टूडेंट नहीं मिल रहे तो कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल के जरिए घर बैठे ऑनलाइन बच्चों को पड़ा सकते है
बस आपको अपनी फीस थोड़ी कम रखनी होगी ताकि ज्यादा बच्चे आ सके ,फिर आपको फेसबुक या इंस्टाग्राम माध्यम से लोगो में अपने क्लास के बारे में बताना होगा
आज ऑनलाइन टीचिंग करके लोग ढेर सारा पैसा कमाते है साथ की साथ फेमस भी हो रहे है
वेबसाईट बना के= आज AI के समय में एक क्लिक में वेबसाइट बन जाती है बस आपको अपने आस पास के उन दुकानदारों को अपने से जोड़ना है जिन्हें अपना सामान तो बेचना है ऑनलाइन पर उन्हें आता नहीं है
आपको उन्हें वेब_साइट बन के देनी है वो भी कुछ समय में आप यूट्यूब से जान सकते हो कि कैसे AI से बनानी है फिर आप ये वेबसाइट उन दुकानदारों को बेच भी सकते हो या उनकी तरफ से ऑपरेट भी कर सकते हो
निष्कर्ष= बेरोजगारी के इस टाइम में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान सा हो गया है बस शुरुआत में थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा और निरंतरता के साथ काम करना पड़ेगा थोड़ा समय तो लगेगा पर आप अपनी जॉब से कहीं ज्यादा कमा सकते है
धन्यवाद